महाराष्ट्र के वर्धा जिले के पुलगांव में स्थित भारतीय सेना के सबसे बड़े केंद्रीय आयुध डिपो में भीषण आग लगने के बाद जोरदार धमाके हुए जिसके चलते चलते सेना के दो अधिकारियों समेत 20 जवानों की आग में झुलसने से मौत हो गई है जबकि 19 लोग घायल हैं। यह आग सोमवार आधी रात को लगी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। यहां काफी देर तक रुक-रुक कर धमाके होते रहे। सैन्य अधिकारी ने कहा, एक शेड में लगी मुख्य आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने के बाद करीब पांच गांवों के लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।
पुलगांव हथियार डिपो करीब 10 हजार एकड़ एरिया में फैला है। फैक्ट्रियों में बनाए जाने वाले हर तरह के हथियार और गोला बारूद पहले यहां आते हैं उसके बाद दूसरे डिपो में सप्लाई की जाती है। सूत्रों के मुताबिक, जहां आग लगी है इस एरिया में एंटी-टैंकर माइंस बिछी हुई हैं। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा रहा है।